बाराबंकी में पिछले 8 साल से बंद पड़ी सूत मिल के बकाया कर्ज के लिए यूपी सरकार ने 100 करोड़ रूपये बजट में दिये हैं। करीब 287 करोड़ रुपये बाराबंकी समेत राज्य की 3 मिलों के बकाया कर्ज के लिए अनुदान के रूप में दिए गए हैं।
बता दें, वर्ष 1977 में शहर में निकट सोमैयानगर में राज्य कताई मिल की स्थापना हुई थी। चूंकि जिला बुनकर ज्यादा हैं इसलिए बुनकरों को सीधे सूत मिलने लगा। करीब 3 से 3.5 हजार लोगों को मिल में विभिन्न प्रकार की नौकरी व रोजगार मिला था। लेकिन वर्ष 2010 के बाद मिल में घाटा आने व मरम्मत के नाम पर ज्यादा पैसा खर्च होने की समस्या पैदा हुई। जुलाई 2015 में मिल बंद कर दी गई।
इस दौरान वेतन नहीं मिलने से करीब 270 श्रमिकों ने वीआरएस ले लिया। मिल बंद हुई तो 370 श्रमिकों व कर्मचारियों को वीआरएस दिया गया। बुधवार को प्रस्तुत किए गए बजट में राज्य सरकार ने बाराबंकी को बड़ी राहत दी है। 287 करोड़ रुपये में करीब 100 करोड़ रुपए बाराबंकी की सूत मिल के लिए हैं।
Add Comment