Ballia: थाना कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर से है, जहां उचक्कों ने एक सर्राफा व्यापारी की बाइक की डिग्गी में रखे लाखों के जेवर उड़ा दिया दुकान के सामने से जो सीसीटीवी में कैद हो गया जिसके बाद से हड़कम्प मच गया। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर इलाके का है। आपको बता दें कि चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये चोरों की तलाश में जुटी हुई है। बताया कि रहा है कि प्रदीप वर्मा सर्राफा व्यापारी है,जिसकी शहर के बहादुरपुर इलाके में ओम ज्वेलर्स नाम से दुकान है।
सर्राफा व्यापारी प्रदीप घर से अपनी दुकान पहुंचा। उसने दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी की, जिसकी डिग्गी में आभूषणों से भरा थैला था। सर्राफा व्यापारी की बाइक की डिग्गी में रखे जेवरों से भरे थैले को एक युवक ने निकाल किया और रफूचक्कर हो गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोर्ट- अमित कुमार, बलिया
Add Comment