Breaking News :

Ballia: पूर्व मंत्री नारद राय ने भीषण गर्मी के दौरान हुई मौतों के लिए सरकार को ठहराया जिम्मेदार

 

Ballia: खबर बलिया से है जहां पूर्व मंत्री नारद राय ने जिले में भीषण गर्मी के दौरान हुई मौतों के लिए सरकार की बदहाल स्वास्थ्य सेवा को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व मंत्री नारद राय ने भीषण गर्मी के दौरान बलिया में हुई मौतों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने पूरे प्रकरण पर यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह के दिये बयान पर भी पलटवार करते हुए कहाकि मंत्री जी का कोई अपना नही मरा है, इसीलिए वो आम लोगों की मौतों को स्वाभाविक बता रहे है। 

 

नारद राय ने भीषण गर्मी के चलते बलिया में हुई मौतों के लिए सरकार की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को जिम्मेदार बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी घेरा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बलिया में जश्न मना कर चले गए। लेकिन दोनों लोगों ने जिला अस्पताल पहुंच कर मरीजों का हाल जानने की जहमत नही उठाई। 

 

नारद राय सपा कार्यकर्त्ताओ के साथ जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में मरीजो और तीमारदारों को लस्सी और छाछ वितरित करने पहुंचे थे।उन्होंने दावा किया कि बलिया में सपा शासनकाल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने सपा की ओर से दवा खरीद न पाने वाले मरीजों को दवा उपलब्ध कराने का भी दावा किया।

 

रिपोर्ट- अमित कुमार, बलिया

Add Comment

Most Popular