Ballia: यू पी के बलिया शहर के जलजमाव को लेकर पानी निकास के लिए बन रही नालियों का निरीक्षण करने पहुंचे यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और बलिया डीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान काफी कमियाँ मिली। जिसको लेकर डीएम रविंद्र कुमार एक्सशियन और जेई को फटकार लगाई। वही यूपी सरकार के मंत्री ठेकेदार पर बिफरे और कहा कि काफी अनियमितता मिल रही है उसको लेकर के जो भी दोषी होगा उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
यूपी सरकार के परिवहन मंत्री ने कहा कि हम देख रहे हैं कि क्वालिटी का मेंटेन हो रहा है कि नहीं सही ढंग से बन रहा है कि नहीं कही नाली टेढ़ी-मेढ़ी कहीं चौड़ी है तो कहीं पतली कहीं कहीं छड़ लग रहा है कहीं नहीं लग रहा है अभी तक सड़के बनी नहीं इस सब की जांच होगी जांच कराई जाएगी जो कमियां होगी कार्रवाई कराई जाएगी। कोई भी दोषी पाया जाएगा सख्त से सख्त कार्रवाई होगी ।
रिपोर्ट- अमित कुमार, बलिया
Add Comment