Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत तराजपाली गांव के दर्जनों महिलाओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुँच कर DM को पत्र देकर आरोप लगाया कि तराजपाली गांव में पुलिस ने तांडव किया और लोगो के घरों में घुस कर पुरुषो से लेकर महिलाओं तक की जमकर पिटाई की है। पूरा मामला सरकारी पट्टे की जमीन को लेकर है जहां पट्टे की जमीन पर ग्राम प्रधान अंजनी सिंह और पुलिस से मिली भगत कर पट्टे की जमीन पर मिट्टी का कार्य करा रहे थे।
जिसका विरोध करने पर पुलिस ने जमकर पिटाई किया है। वहीं इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान अंजनी सिंह ने बताया कि ग्राम सभा की 51 डिसमिल जमीन है जिसमें उन लोगो का 10 डिसमिल जमीन का पट्टा हुआ था उस जमीन पर कानूगो,लेखपाल और नायब तहसीलदार ने प्रशासन के साथ गए थे और उन लोगो को 14 डिसमिल जमीन नापकर दे इसके साथ ही दो डिसमिल में रास्ता निकाला दिया।
बताया जा रहा कि सब कुछ ठीक था लेकिन वहां के सरवन सिंह और राजेश जी आप कौन अधिकारियों और प्रशासन को गाली देने लगे और ढेला पत्थर चलाने लगे जिसके बाद माहौल बिगड़ गया।
अमित कुमार बलिया ,यू पी
Add Comment