Ballia: ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया में बीएसपी के जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र पांडेय ने सागरपाली से नरही बैरिया मार्ग की जर्जर हालत पर जम कर भाजपा पर निशाना साधा। बताया सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। बताया इसे बनाने का टेंडर भी हुआ लेकिन बीच मे कुछ किलोमीटर तक सड़क बनाया गया बाकी पूरी सड़क जस की तस है।
आरोप लगाया कि इसे बनाने का समय भी समाप्त हो चुका है लेकिन लूट खसोट के कारण सड़क नही बन पाई नतीजन इस रास्ते पर आने वाले एक दर्जन से अधिक गांव के लोग इस बरसात में दंश झेलने को मजबूर है। बताया इसकी कई बार अधिकारियों को पत्रक देकर गुहार लगाई बावजूद सड़क का निर्माण समय से नही शुरू हो पाया।
रिपोर्ट- अमित कुमार बलिया
Add Comment