Breaking News :

Ballia: बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री ने महाराष्ट्र में पार्टी की टूट पर दिया बड़ा बयान


 

Ballia: ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया से जहाँ बिहार सरकार में ग्राम विकास कैबिनेट मंत्री सरवन कुमार ने महाराष्ट्र में पार्टी की टूट पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार सहित सभी राज्यो में राजनैतिक दलों को बीजेपी तोड़ने का प्रयास कर रही है, पार्टियां टूट रही है और भी पार्टियां टूटेंगी। उन्होंने कहा कि तोड़ फोड़ करके ही बीजेपी बड़ी पार्टी बनी है इसका खामियाजा उन्हें 2024 में भुगतना पड़ेगा। एकजुट विपक्ष सरकार के ED से नही डरता अगर डरता तो विपक्षी दलों की बैठक नही करते, वह बिहार से यूपी आते।

आने वाले समय मे बसपा सुप्रीमो मायावती भी उनके गठबंधन के साथ होंगी। यही नही मंत्री ने कहा JDU  UCC का पुरजोर तरीके से विरोध करेगी। दरअसल मंत्री जी बलिया में JDU के सदस्यता अभियान के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बनकर बलिया आए थे जहाँ इन्होने यह बयान दिए हैं। 


रिपोर्ट- अमित कुमार, बलिया

Add Comment

Most Popular