बहराइच के थाना जरवल में कार्यक्रम के दौरान दुकानों पर छापा मारकर काम कर रहे बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया। दुकानदारों को बताया गया कि बच्चों से बाल श्रम ना कराया जाए। उन्हें पढ़ने लिखने का मौका दिया जाए। जो भी व्यक्ति बालश्रम कराता हुआ पाया जाएगा। उसके खिलाफ शत प्रतिशत कार्यवाही की जाएगी। बालश्रम में लिप्त बच्चे का बाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा रेस्क्यू कार्यक्रम किया गया।
अधिकारियों द्वारा दुकानों पर जाकर छापा मारने की घटना सुनकर कुछ दुकानदारों ने आनन-फानन में अपनी दुकान से बच्चों को घर भेज दिया। कार्यक्रम के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिजवान खान ने बताया कि बाल श्रम कानूनन अपराध है यदि कोई भी व्यक्ति बच्चों से काम कराता हुआ पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और सजा का प्रावधान भी बताया गया।
टीआरपी से चंद्रेश यादव एसजीपीओ टीम बहराइच जरवल पुलिस चौकी से हेड कांस्टेबल हृदय नारायण, शंभू शंकर यादव तथा चाइल्ड लाइन देहात से आंचल सिंह एवं सब सेंटर प्रभारी जरवल रोड सरिता सिंह, टीम सदस्य विनोद सिंह, रणवीर सिंह मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मो. आमिर, बहराइच
Add Comment