Breaking News :

Bahraich : भारत एवं नेपाल के प्रधानमंत्रियों ने किया अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट का उद्घाटन

 

भारत नेपाल सीमा के जनपद बहराइच के रुपईडीहा में 220 करोड़ की लागत से बनाये गए अंतरराष्ट्रीय चेकपोस्ट का आज भारत एवं नेपाल दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने एक साथ उद्घाटन किया। पीएम नरेंद्र मोदी एवं नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने संयुक्त रूप से रिमोट का बटन दबाकर इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाया।

उत्तर प्रदेश का यह पहला ऐसा चेकपोस्ट है जहां से बड़े मालवाहक वाहन बिना किसी रुकावट के दोनों देशों को आ जा सकेंगे। जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध बेहद मजबूत होंगे। जानकारी के अनुसार, सोनौली में 100 एकड़ में बनने वाले इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट के अंदर इमीग्रेशन, कस्टम, एसएसबी, पुलिस सहित सभी जांच एजेंसियां मौजूद रहेंगी। 

एक ही परिसर में अलग-अलग 21 कार्यस्थलों का निर्माण किया जाएगा। टर्मिनल बिल्डिंग, भारत व नेपाल का एंट्री गेट, कार्गो टर्मिनल, क्वारंटी बिल्डिंग, वेयर हाउस, आयात-निर्यात, कार्गो पार्किंग, स्टाफ बैरक, रेस्ट रूम, फायर स्टेशन व कार्गो यार्ड आदि का निर्माण कराया जाएगा। इस परियोजना को तैयार होने में करीब पांच सौ करोड़ रुपये की लागत बताई जा रही है। 

चेकपोस्ट के उद्घाटन के समय वाहनों को हरी झंडी दिखाने पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने इस पल को ऐतिहासिक बताया।  उन्होंने कहा कि मोदी है तो सब मुमकिन है।

रिपोर्ट- मो. आमिर, बहराइच

Add Comment

Most Popular