भारत एवं नेपाल के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए अंतरराष्ट्रीय चेकपोस्ट का कल उद्घाटन किया जायेगा। इसको तैयार होने में करीब 220 करोड़ की लागत आई है। अंतरराष्ट्रीय चेकपोस्ट का उद्घाटन कल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के द्वारा साढ़े 11 बजे किया जाएगा।
भारत एवं नेपाल दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए रूपईडीहा सीमा पर बनाए जा रहे लैंड पोर्ट का भारत व नेपाल के प्रधानमंत्री एक जून को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। यह उत्तर प्रदेश का प्रथम लैंड पोर्ट है। इसका निर्माण लैंड पोर्ट अथॉरटी आफ इंडिया ने कराया है। इसके निर्माण पर करीब दो सौ करोड़ का खर्च आया है। भारत व नेपाल दोनों तरफ इस चेक पोस्ट का निर्माण भारत ने कराया है। इसी कार्यक्रम में महाराजगंज जिले के प्रस्तावित सोनौली-भैरावां लैंड पोर्ट का शिलान्यास भी होगा।
लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सलाहकार एपी सिंह ने बताया कि आज नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। एक जून को दोपहर साढ़े 11 बजे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री रूपईडीहा- नेपालगंज लैंड पोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में लैंड पोर्ट पर दोनों तरफ स्थानीय जिला स्तरीय अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
दोनों देशों से आने-जाने वाले मालवाहक वाहन बड़े स्कैनर के माध्यम से स्कैन करके कम समय में अपने गंतव्य को जा सकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के शासनकाल में बनकर तैयार होने वाला यह चेकपोस्ट दोनों ही देशों के व्यापारिक एवं आपसी संबंधों के लिए संजीवनी की तरह कार्य करेगा। इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के शुरू होने से दोनों देशों की सीमाओं पर वाहनों की लगने वाली लंबी कतारों से निजात मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय चेकपोस्ट के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर भारत नेपाल सीमा का जायजा लिया गया।
रिपोर्ट- मो. आमिर, बहराइच
Add Comment