Breaking News :

Bahraich : रिश्तेदारी में आई बालिका लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश 

 

बहराइच में रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटघरी निवासी एक बालिका अपने परिवार के साथ कैसरगंज में शादी समारोह में शामिल होने आई थी। जहां से वह लापता हो गई। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटघरी निवासी मंशाराम की रिश्तेदारी कैसरगंज में है। मंशाराम की बेटी उर्मिला (8) अपनी माता के साथ शादी में शामिल होने आई थी। 28 मई को बालिका रहस्य मय हालात में लापता हो गई। परिवार के लोगों ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिस पर महिला ने कैसरगंज कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि बालिका गांव के रास्ते पर जाते दिखी है। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चल रहा है। सीओ ने बालिका का सीसीटीवी फुटेज जारी कर लोगों से जांच में सहयोग की बात कही है।

रिपोर्ट- मो. आमिर, बहराइच

Add Comment

Most Popular