बहराइच कोर्ट के आदेश पर छः लोगों के खिलाफ एससीएसटी, चोरी, घर में घुसकर मारपीट करने समेत गम्भीर धाराओं में जरवल रोड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना के लिए पत्रवली क्षेत्राधिकारी कैसरगंज को भेज दिया गया है।
जरवलरोड थानाक्षेत्र के धोबिन पुरवा तप्पेसिपाह निवासी शिव शंकर पुत्र छेददन ने प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि वह अनुसूचित जाति का व्यक्ति है जिसका घर घाघरा नदी के किनारे है। खेत नदी में चला गया है जिससे प्रार्थी अपने जीवनयापन एवं भरण पोषण के लिए खेत बटाई पर लेकर खेती करता है। विपक्षी गण अपने जानवर प्रार्थी के खेत में छोड़ देते है जिससे प्रार्थी की फसल नष्ट हो जाती है। शिकायत करने अमादा फौजदारी हो गये। दिनांक 7.9.2021 को विपक्षीगण ने अपने जानवर से सारा फसल नष्ट करवा दिया।
जब प्रार्थी को फसल नष्ट होने की जानकारी हुई तो विपक्षी से शिकायत की। शिकायत करने से नाराज सियाराम लाठी डण्डा लेकर अपने साथियों के साथ उसके घर आये और जातिसूचक गाली देते हुए हमलावर होते हुए कि इतनी हिम्मत कि यह हमसे शिकायत करे। अब हम लोग इसको गांव से उजाड़ कर ही दम लेगें और हमलावर होकर मारने पीटने लगे तो चिल्लाते हुए घर में घुस गया।
तभी सियाराम, शंकर, विश्राम, जगतराम, बुधई और नन्हे लाठी डण्डा लेकर उसके घर में घुस गये और बाल पकड़कर घर से बाहर खींच लिया और लात-घूसों से पीटने लगे। चीख पुकार सुनकर उसका लड़का गुड्डू व भाई अमित तथा पत्नी बचाने आये तो उन्हें भी लाठी डण्डा से पीटा। सियाराम ने अपने लड़के शंकर तथा नन्हे से कहा कि जान से मार डालो। विश्राम, बुधई और जगतराम ने घर में घुसकर सारा सामान तोड़ फोड़ डाला। बक्से में रखा दो हजार रूपया निकाल लिया।
वहीं प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड दद्दन सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर के लोगों के खिलाफ एससीएसटी, चोरी ,घर में घुसकर मारपीट ,जानमाल की धमकी समेत धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना क्षेत्राधिकारी कैसरगंज को सौंप दी गई है।
रिपोर्ट- मो. आमिर, बहराइच
Add Comment