Breaking News :

Bahraich : दुर्घटना का शिकार हुआ ऑटो, 4 लोग घायल

 

बहराइच जिले के मोतीपुर तहसील के अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के घोसियाना मोड पर एक ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गया। ऑटो को पीछे से बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली से प्राथमिक उपचार के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर किया गया है। वहीं सड़क हादसे की सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी सुजौली ब्रह्मा गौड़ अपने दल बल के साथ पहुंचे और पीड़ितों का हालचाल लिया। साथ ही उनका प्राथमिक उपचार सुजौली में करवाया।

सुजौली थाना क्षेत्र के चफरिया चौराहा से बडखड़िया होते हुए गिरजापुरी की तरफ जा रहे एक ऑटो रिक्शा वाहन को पीछे से आ रहे बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी। बोलेरो की टक्कर लगने से ऑटो में सवार 4 लोग घायल हो गए। घायल शीला देवी, सुमन देवी, जल वर्षी, रामबहादुर निवासी संपूर्णानगर लखीमपुर खीरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया है।

रिपोर्ट- मो. आमिर, बहराइच

Add Comment

Most Popular