उत्तर प्रदेश के बागपत में गोवंश की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन गोवंश की हत्या या तस्करी का मामला सामना आता है। जहां एक तरफ योगी सरकार ने अपराध रोकने का बीड़ा उठाया है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं।
ताजा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के यमुना पुस्ता का है, जहाँ दिन निकलते ही गाय के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे हिन्दू संगठन के लोगों ने बागपत पुलिस को सूचना देते हुए शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं घटना पर बागपत से भाजपा सांसद के पूर्व प्रतिनिधि ठाकुर प्रदीप सिंह पर मौके पर पहुंचे औरर घटना पर गहरा रोष जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
दो दिन पूर्व ही बागपत पुलिस ने नेथला मोड़ पर मुठभेड़ के बाद चार गो तस्करों को गिरफ्तार किया था लेकिन आज जंगल में खुलेआम मिले गाय के अवशेषों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। हालांकि पुलिस ने गोवंश को मिट्टी में दफनाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्ट- विश्वजीत, बागपत
Add Comment