Breaking News :

Baghpat News : कोल्हू हटाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी डंडे

 

बागपत में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे चले, जिसमें 4 लोग घायल हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर भाग निकले। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक, बड़ौत में अमीनगर सराय रोड पर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया। ऐसा गन्ने का रस निकालने वाले कोल्हू को हटाने को लेकर हुआ। इस विवाद के बाद आठ-दस लोगों ने लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया जिसमें चार लोग घायल हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया, उधर हमलावर भाग निकले। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। घायलों में सोनू, अनुज व विक्की पुत्रगण राजवीर व सतेन्द्र पुत्र सोराज निवासी सराय रोड शामिल हैं।

इस्पेक्टर एनएस सिरोही का कहना है, घायलों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्दी ही हमलावर पुलिस की हिरासत में होंगे।

Add Comment

Most Popular