बागपत जिले के न्यायालय परिसर में आपराधिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते अब पुलिस अलर्ट हो गई है। न्यायालय परिसर में भारी पुलिस को तैनात किया गया है। बल पेशी के दौरान पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है।
न्यायालय के गेट पर आने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। कोर्ट परिसर में पहुंचे सीओ डी के शर्मा ने कहा कि न्यायालय की सुरक्षा को देखते हुए न्यायलय परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बिना चेकिंग के लोगो को कैदियों से मुलाकात नहीं करने दिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से कोर्ट परिसर में चारों ओर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जायेगी।
Add Comment