बागपत में सभासद चुनाव को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरक्षण किया। एसपी ने पीड़ित परिजनों से बात कर घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस पूरी घटना की तफ्तीश में जुट गई है।
यह घटना छपरौली थाना क्षेत्र के कस्बे की बताई जा रही है। जहां नगर पंचायत के वार्ड 12 से जीते प्रत्याशी अमित पक्ष पर हारे हुए प्रत्याशी प्रभात पक्ष ने हमला बोल दिया। वहीं गजेंद्र पर धारदार हथियार तलवार से हमला बोल दिया। हमले में विजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अश्वनी और भूदेव घायल हो गए जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पीड़ित पक्ष के युवक ने बताया कि सभासद के चुनाव में हुई हार जीत को लेकर बीती रात हारे हुए प्रत्याशी पक्ष के लोगों ने जीते हुए प्रत्याशी पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया। तलवार और धारदार हथियार से हमला करते हुए कई लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
रिपोर्ट- विश्वजीत, बागपत
Add Comment