Badaun: वैसे तो सुप्रीम कोर्ट की तरफ से रूहानी इलाज पर रोक लगाया जा चुका है क्योंकि इससे अंधविश्वास को बढ़ावा मिलता है। लेकिन बदायूं की तस्वीर निराली है, किसी ओझा तांत्रिक के डेरे पर नही बल्कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का झाड़ फूंक करके तांत्रिक ने रूहानी इलाज किया। मामला संज्ञान में आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
माना जा रहा है मामले में डिप्टी सीएम की तरफ से बड़ी कार्यवाही अस्पताल स्टाफ पर हो सकती है। घटना से जुड़े एक नहीं तीन वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें एक तांत्रिक इलाज करता नजर आ रहा है।
मामला जिला अस्पताल का है यहां तांत्रिक द्वारा वार्ड में भर्ती मरीजों का रूहानी इलाज किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के तीन वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। यह वीडियो एनआरसी वार्ड का बताया जा रहा है। इस मामले में अभी भी किसी प्रकार का अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। लोगो की माने तो अस्पताल में सुबह शाम प्रतिदिन तांत्रिक रूहानी इलाज करने आते हैं।
रिपोर्ट- ओमवीर सिंह, बदायूं
Add Comment