Breaking News :

Badaun: बदायूं मंदिर में लगा ड्रेस कोड, जाने कैसे पहनावे पर प्रवेश वर्जित

 

Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शहर के प्राचीन मन्दिर बिरुआबाडी मन्दिर में ड्रेस कोर्ड लागू कर दिया गया है मन्दिर प्रबंधन नें नोटिस चस्पा कर यह जानकारी साझा की गई है मन्दिर में जींस, टी शर्ट व अन्य मॉडर्न कपड़ों में अब दर्शन नहीं किए जा सकेंगे जिसको लेकर एक गार्ड भी तैनात किया जाएगा।  

 

बात करें इस मंदिर कि तो ऐसा माना जाता है कि यह एक चमत्कारी मंदिर है। बिरुआबाडी मन्दिर जो अपनें कई चमत्कारों के लिए जाना जाता है वहाँ मन्दिर प्रबंधन नें एक नोटिस चस्पा जारी कर भक्तों के साथ जानकारी साझा की है। मन्दिर परिसर के बाहर एक बैनर लगाया गया है जिसमें साफ तौर पर हिदायत दी गयी है की भगवान के दर्शन करने के लिए मर्यादित कपड़े ही पहन कर मंदिर आना होगा अगर कोई भक्त जींस, टीशर्ट नाईट शूट, कटी जींस आदि में भगवान के दर्शन नही किये जा सकेंगे।

 

मन्दिर के पुजारी नें जानकारी देते हुए बताया की जो लोग इस तरह के कपड़े पहन कर दर्शन करने के लिए आएंगे उन्हें दर्शन नही कराए जायेंगे। जिसको लेकर मन्दिर के गेट पर एक गार्ड भी तैनात किया जाएगा इस तरह के कपड़े पहन कर जाने वाले लोगों को मंदिर के बहार से ही दर्शन करना होगा।  

 

रिपोर्ट- ओमवीर सिंह, बदायूं

Add Comment

Most Popular