भारत रक्षा दल के विधि मंच के तत्वाधान में एक 'चिट्ठी लिखो अभियान' की कमिश्नरी से शुरूआत की गयी। 'चिट्ठी लिखो अभियान' में विधायक लोंगो की पेंशन बंद कराने की मांग रखी गयी।
बीआरडी के जिला महासचिव रविप्रकाश के मुताबिक, विधायक लोगों को बड़ी धनराशि पेंशन के रूप में दी जा रही है। जबकि इनमें अधिकतर लोग करोड़पति, अरबपति, उद्योगपति हैं। पेंशन के लिए पात्र न होने के बावजूद इन्हें पेंशन दिया जाना देश के साथ अन्याय है। कई सिनेस्टार, क्रिकेट स्टार, फॉर्म हॉउस, फ़ैक्ट्री के मालिक भी पेंशन उठा रहे हैं। अब इस अन्याय के विरुद्ध विधि मंच के द्वारा इनकी पेंशन बंद कराने के लिए जिले से एक लाख पोस्ट्कार्ड लोकसभा अध्यक्ष को भेजा जाएगा।
सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अजीत सिंह ने कहा कि यह अभियान बहुत ही आवश्यक था, किसी न किसी को इसमें आगे आना चाहिए। भारत रक्षा दल की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। यह मुद्दा देश व्यापी बनेगा और उम्मीद की जाती है कि इन अपात्र लोगों की पेंशन बंद होगी।
इस मौके पर श्यामनारायण सिंह एडवोकेट, जंगबहादुर एडवोकेट, जयप्रकाश एडवोकेट, सूरज कुमार सिंह एडवोकेट, अजीत सिंह एडवोकेट, हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव एडवोकेट आदि लोग शामिल रहे।
Add Comment