रामपुर। हेट स्पीच मामले में बरी होने के बाद सपा नेता आजम खान के तेवर फिर से पहले की तरह दिखने लगे हैं। ऐसा ही कुछ शनिवार को बापू मॉल के पास देखने को मिला है। यहां पर आजम खान और सीओ सिटी अनुज चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इस दौरान सपा नेता ने सीओ सिटी को अखिलेश यादव का एहसान याद दिलाने की कोशिश की तो सीओ सिटी ने इसका करारा जवाब दिया।
दरअसल, शफीकुर्रहमान बर्क, सांसद एसटी हसन, राज्य सभा सदस्य जावेद अली, विधायक महबूब अली, इकबाल महमूद और पिंकी यादव समेत कई नेताओं के सपा प्रतिनिधि मंडल ने रामपुर डीएम रविंद्र मांदड से मिलकर अपनी बात रखी। इस दौरान आजम खान ने भी डीएम से मुलाकात की। वहीं, सपा प्रतिनिधि मण्डल के आगमन के मद्देनजर बापू मॉल पर भारी पुलिस बल तैनात था। डीएम से मुलाकात के बाद वापस लौटते समय भारी पुलिस बल को देखकर आजम खान ने अपनी गाड़ी रुकवाई और सीओ सिटी से बातचीत करते हुए उन्हें अखिलेश यादव का एहसान गिनाने लगे।
आजम खान ने सीओ सिटी अनुज चौधरी की पर्सनालिटी की तारीफ की और पूछा कि उन्हें अखिलेश यादव का एहसान याद है। इस पर अनुज चौधरी ने तल्ख जवाब देते हुए कहा कि एहसान कैसा? वह पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड मिला है। किसी के एहसान से यह नहीं मिला। इस पर आजम ने कहा कि वह अपने बड़ों का एहसान मानते हैं। इसके बाद सपा नेता वहां से रवाना हो गए। हालांकि इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Add Comment