Breaking News :

अयोध्या : ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर, 5 की मौत 40 से ज्यादा घायल

 

अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अंतर्गत गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर लखनऊ से अंबेडकरनगर जा रही बस को पीओपी लदा ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक बस के ऊपर पलट गया। इस हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं, 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक निजी बस (यूपी-42 बीपी 8558) रघुकुल रेस्टोरेंट के पास मोड़ पर मुड़ रही थी। ट्रक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि टक्कर के बाद ट्रक बस पर पलट गया। वहीं, आसपास के लोग व बूथ नंबर चार पर तैनात पुलिस मदद के लिए दौड़े, लेकिन बस में फंसे लोगों को निकालने में असफल रहे। जिसके बाद सूचना मिलने पर आईजी प्रवीण कुमार, डीएम नितीश कुमार और एसएसपी मुनिराज भारी पुलिस बल और एसडीआरएफ टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। 

वहीं, घटनास्थल पर पांच क्रेन व दर्जन भर एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया और बचाव कार्य शुरू किया गया। क्रेन की सहायता से ट्राले को हटाने के बाद बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान 5 यात्रियों ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। 

Add Comment

Most Popular