Breaking News :

महिला T20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के जीत का सिलसिला जारी, बांग्लादेश को दी 8 विकेट से मात

साउथ अफ्रीका में चल रहे महिला T20 विश्वकप के 8वे मुकाबले में कल ऑस्ट्रेलिया ने बंगलादेश को 8 विकेट से हराया। कल खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत में जॉर्जिया वेयरहम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी कसी गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की बैटर्स की एक न चली। उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग करते करते हुए 3 विकेट लिए। महिला विश्वकप 2023 में यह ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले कंगारू टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था।


गेकबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया। बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब हुई, पारी का आगाज करने आईं शमीमा सुल्ताना और मुर्शिदा खातून जल्द ही आउट हो गईं। शमीमा 1 और मुर्शिदा 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आईं शोभना मोस्टरी भी 1 रन बनाकर चलती बनीं।

बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना और शोरना अख्तर भी दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं। निगार सुल्ताना के 57 और शोरना ने 12 रन के मदद से बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 107 रन बनाए। इन दोनों के अलावा टीम की कोई भी बैटर दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाई|

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉर्जिया वेयरहम ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उनके अलावा डार्सी ब्राउन को 2 जबकि मेगन शूट और एशले गार्डनर को 1-1 विकेट मिला।

108 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब हुई. पारी की शुरुआत करने आईं बेथ मूनी 2 रन बनाकर आउट हुईं और कंगारू टीम का पहला विकेट 9 रन पर गिरा। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग और एलिसा हीली ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल। इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की वहीं एलिसा 37 रन बनाकर आउट हो गईं। मेग लैनिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 48 रन बनाए। जबकि एशले गार्डनर 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को 19वें ओवर में ही जीत दिला दी।

बांग्लादेश के लिए मारूफा अख्तर और ओर शोरना अख्तर ने 1-1 विकेट लिया। मैच में शानदार बॉलिंग करने वाली जॉर्जिया वेयरहम को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

 

Add Comment

Most Popular

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.