उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कश्मीरियों के साथ बद्सलूकी का मामला सामने आया है। लोहिया पथ पर सड़क किनारे ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले कश्मीरियों के साथ निर्दयता दिखाते हुए उनके ड्राई फ्रूट्स को गोमती नदी में फेंक दिया गया।
दरअसल सड़क किनारे ड्राई फ्रूट्स बेचकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले कश्मीरियों के साथ 2 फरवरी को कार से उतरे कुछ लोगो ने उनके सामानों को नदी में फेंक दिया और आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। आस-पास के दुकानदारों को भी नुकसान हुआ।
कश्मीरी युवकों ने इस मामले पर अपना बयान देते हुए कहा कि “हम लोहिया पथ पर अपना सामान बेच रहे थे। इसी दौरान नगर निगम के लोग आए और कहा कि यहां ठेला मत लगाओ। इसके बाद हम पुल पर ठेला जैसे ही लगाने वाले थे और कुछ ग्राहकों के द्वारा उनसे सामान खरीदा जा रहा था। खरीददार पैसे देने ही वाला था तभी कार से कुछ लोग उतरे और हमारे सामान को छीनकर गोमती नदी में फेंक दिया। कश्मीरी युवकों का कहना है कि ड्राई फ्रूट्स के साथ काफी महंगे बिकने वाले केसर को भी नदीं में फेंक दिया गया था।”
दुकानदारों ने आगे बताया कि ऐसा उनके साथ पहले भी कई बार किया जा चुका है। वो इतनी दूर से यहां कमाई करने आते हैं, तो उन्हें गालियां दी जाती हैं। दुकानदारों ने यह भी बताया कि पुलिस हमेशा उनका साथ देती है। उन्होंने ये भी कहा कि नदी में उनके सामानों को फेंके जाने से बहुत नुकसान हुआ है जिसकी कीमत लगभग 25 से 30 हजार थी।
इस मामले की जाँच पुलिस कर रही है और आरोपी की कार को जब्त किया जा चुका है। पुलिस कार के मालिक की तलाश में जुटी है।
Add Comment