Breaking News :

Atiq Murder Case : NHRC ने यूपी पुलिस को भेजा नोटिस, इन सवालों का मांगा जवाब

लखनऊ। पुलिस सुरक्षा के बीच शनिवार को माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने सवाल खड़े किए थे। वहीं, अब इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी पुलिस को नोटिस भेजा है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से भेजे गए नोटिस में अतीक और अशरफ हत्याकांड का संपूर्ण विवरण मांगा है। जिसमें समय, जगह और गिरफ्तार करने का कारण भी शामिल हैं. आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत और एफआईआर की कॉपी भी मांगी गई है। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी उनके घरवालों को दी गई या नहीं इस बात की भी जानकारी मांगी गई है।

 

इसके अलावा यूपी पुलिस से पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के साथ-साथ उसकी वीडियोग्राफी की वीडियो कैसेट या सीडी, पोस्टमॉर्टम की टाइप की गई रिपोर्ट, जख्मों का विवरण, घटना वाली जगह का विवरण, विसरा रिपोर्ट की कॉपी सहित पूरा ब्यौरा देने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब दोनों पुलिस की मौजूदगी में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। यह हत्याकांड मीडिया के कैमरे में भी कैद हुआ था।

Add Comment

Most Popular