Breaking News :

जय श्री राम के नारों के साथ अतीक, असरफ की गोली मारकर हत्या

 

एक बार फिर योगीराज की पुलिसिंग  व्यवस्था खुली पोल खुल गई है। अतीक अहमद तथा उसके भाई अशरफ की घूमनगंज थाने के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवारों ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर अतीक अहमद तथा अशरफ की हत्या कर दी। हत्या कर आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें, अतीक अहमद तथा अशरफ पुलिस की कस्टडी में थे। पुलिस उन्हें अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक से सवाल कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक मीडियाकर्मी बनकर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की। दोनों वहीं ढेर हो गए।

अतीक अहमद व भाई की हत्या के आरोपी लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी हैं। इन्होंने हत्या कर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। अतीक, अशरफ मर्डर के बाद मुख्यमंत्री  ने स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार व डीजीपी को तलब कर दिया है, दोनों मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं।

पूरे राज्य में हाईअलर्ट जारी

बताया जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद व अशरफ की मौत के बाद कानपुर के नवाबगंज में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं  ने आतिशबाजी की। जय श्री राम के नारे लगाये। CM योगी, DGP, DG लखनऊ के साथ बैठक कर रहें हैं। प्रदेश में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। गृह विभाग से लेकर सभी बड़े अफ़सर अलर्ट पर हैं।

इलाहबाद में हाई अलर्ट घोषित

प्रयागराज कमिश्नर रमित शर्मा का बयान आया है कि ANI न्यूज एजेंसी के पत्रकार जिनको चोट लगी है, मान सिंह नाम का सिपाही भी घायल हुआ है। अतीक के वकील विजय मिश्रा ने बताया कि आज अतीक और अशरफ की सुरक्षा पहले की तुलना में कम पुलिस बल था। इलाहबाद में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिसबल तैनात है। आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स को इलाहाबाद भेजा गया है।

Add Comment

Most Popular