प्रयागराज। माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना उस वक्त घटी जब दोनों पुलिस सुरक्षा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। जिसको लेकर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े किए हैं। वहीं, अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया।
दरअसल, अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के मामले में रविवार (16 अप्रैल) को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी। जिसमें हत्या की पूर्व जज की निगरानी में जांच की मांग की गई है। याचिका में अतीक और अशरफ की हत्याओं की जांच के लिए एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति के गठन का अनुरोध किया गया है। वकील विशाल तिवारी की ओर से दायर इस याचिका में 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में हुए सभी 183 एनकाउंटर की जांच कराने की मांग भी की गई है।
इसी बीच रविवार को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। दोनों का शव कसारी मसारी कब्रिस्तान कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा और फिर परिजनों की मौजूदगी में उन्हें दफनाया गया। इसी कब्रिस्तान में एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद को भी दफनाया गया था।
Add Comment