Breaking News :

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राम मंदिर को ले कर दिया बयान

 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शुक्रवार को त्रिपुरा के बनमालीपुर पहुंचे. जहाँ उन्होंने एक जनसभा में शामिल होने के दौरान कहा कि "जहां भगवान राम का जन्म हुआ था राम मंदिर भी वहीँ बन रहा है. हमने बाबर का कब्जा हटाकर राम मंदिर को बनाने का जो दृढ़ संकल्प लिया था, वो आज पूरा होने जा रहा है."

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा है कि हमने जो जनता से वादा किया था वो पूरा किया है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि जिन लोगों को यह लगता था कि राम मंदिर बनेगा तो सांप्रदायिक विवाद होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ, बल्कि जो हुआ इसके विपरीत हुआ और हिंदू-मुस्लिम के बीच आपस में भाईचारा बढ़ा है और यह इसी तरह आगे बढ़ता भी रहेगा.

कांग्रेस पार्टी और सीपीएम पर साधा निशाना

आगे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पार्टी और सीपीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि “यह दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस के लिए एक परिवार देश से ऊपर है, जबकि हमारे लिए तो देश ही सबकुछ है, सबसे ऊपर है.” 

बाल विवाह कानून पर दिखाई सख्ती

 मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बाल विवाह कानून पर सख्ती दिखाते हुए इसपर भी चर्चा करते हुए कहा कि “उनके निर्देश पर राज्य पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने बाल विवाह करने वालों के खिलाफ अनेकों अभियान छेड़ दिया है. जिसके तहत 14 साल से कम उम्र का लड़का या लड़की से शादी करने के आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, साथ ही बाल विवाह कानून के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.” इनमें काफी पुरुष ऐसे भी हैं, जिनकी शादी दस साल पहले हुई थी और बच्चे भी हो चुके हैं.

Add Comment

Most Popular

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.