Breaking News :

पीएम मोदी ने संसद में लुप्त हो चुके राजतंत्र को स्थापित किया : अश्विनी चौबे

 

बक्सर। केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बुधवार को नए संसद भवन में सेंगोल को स्थापित किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान सेंगोल को दंडवत प्रणाम करने पर अश्विनी चौबे ने कहा कि पीएम मोदी ने संसद में राजतंत्र को स्थापित किया है जो लुप्त हो चुका था। 

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित मीडिया सम्मेलन में अश्विनी चौबे ने कहा कि पीएम मोदी एक राष्ट्र का प्रधानमंत्री नहीं प्रधान सेवक बनकर जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नए संसद भवन में राजतंत्र को स्थापित कर लोकतंत्र में राजतंत्र को कायम कर दिया है, जो लुप्त हो चुका था। मोदी ने विधिवत राजतंत्र को सर्व धर्म सम भाव के साथ स्थापित किया है। 

बता दें कि 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में दक्षिण भारत से आए अधीनम (पुजारियों) ने पीएम मोदी को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सेंगोल दिया था। इस दौरान पीएम मोदी ने सेंगोल को हाथों में लेने से पहले उसे दंडवत प्रणाम किया था। इसके बाद पीएम ने नए संसद भवन में सेंगोल को स्थापित किया था। 

Add Comment

Most Popular