कोलकाता। बॉलीवुड की कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी 60 साल की उम्र में दोबारा दूल्हा बने हैं। आशीष ने अपने 10 साल छोटी रुपाली बरुआ से चोरी चुपके शादी रचाई है। जिसकी सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलकाता में आशीष विद्यार्थी ने अपने करीबियों की मौजूदगी में रुपाली से कोर्ट मैरिज की है। असम के गुवाहाटी की रहने वाली रुपाली फैशन इंडस्ट्री से ताल्लुख रखती हैं। शादी की वायरल तस्वीरों में दूल्हा बने आशीष अपनी दुल्हनियां रुपाली के साथ पोज देते दिख रहे हैं। आशीष ऑफ व्हाइट कुर्ते व लुंगी पहने हुए हैं, जबकि रुपाली व्हाइट शेड की साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। दोनों के गले में वरमाला है।
बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने पहली शादी अभिनेत्री राजोशी विद्यार्थी से की थी। राजोशी अभिनेत्री, सिंगर और थिएटर आर्स्टिस्ट हैं। हालांकि दोनों की शादी लंबी नहीं चली सकी और दोनों ने तलाक ले लिया।
आशीष हिन्दी समेत 11 भाषाओं में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों में वह खलनायक की भूमिका में नजर आए। उन्हें आखिरी बार अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘गुडबाय’ में देखा गया था।
Add Comment