Breaking News :

Anurag Thakur: एक लाख करोड़ की लागत से पूरी होगी विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना

 

Anurag Thakur: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि आज की कैबिनेट बैठक में सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के अनुमति अनुमोदन पर आज निर्णय लिया गया है। अभी तक कुल 1450 लाख टन भंडारण की क्षमता है और अब 700 लाख टन भंडारण की क्षमता सहकारिता क्षेत्र में शुरू होगी। हम लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना शुरू करेंगे।

अनुराग ठाकुर आज इस बात का ऐलान किया किअगले पांच साल में भंडारण क्षमता बढ़ाकर 2,150 लाख टन की जाएगी। यह क्षमता सहकारी क्षेत्र में बढ़ेगी। केंद्रीय मंत्री ने प्रस्तावित योजना को सहकारी क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा खाद्यान्न भंडारण कार्यक्रम बताया।

केंद्रीय मंत्री ने बताया, इस योजना से देश की खाद्य सुरक्षा मजबूत होगी।अभी देश में उपज का 47 प्रतिशत ही गोदामों में रखा जा सकता है, जबकि सालाना करीब 3100 लाख टन खाद्यान उत्पादन होता है। अनुराज ठाकुर ने बताया कि, हर प्रखंड में अधिक अन्न भंडारण से किसानों के लिए परिवहन लागत में भी काफी कमी आएगी। इसके अलावा बैठक में सिटी इन्वेस्टमेंट्स टू इनोवेट, इंटीग्रेट एंड सस्टेन - CITIIS 2.0 प्रोग्राम आज शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है। इस योजना के ऊपर लगभग 1866 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

 

योजना से लाभ 

भंडारण सुविधाओं की कमी से अनाज को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा 

किसानों को मजबूरी के समय अपनी उपज कम दाम पर नहीं बेचना पड़ेगा 

आयात पर निर्भरता कम करना किया जा सकेगा

इस योजना से लगभग हर तबके को फायदा होगा 

गांवों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे 

Add Comment

Most Popular