देश में खिलाड़ियों का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। भले ही पुलिस जांच में कुछ भी बता रही हो मगर खाप चौधरी सांसद बृजभूषण को गिरफ्तार और सजा दिलाना चाहते हैं। जिस तरह 40 दिन तक खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर जमे रहे और बाद में पुलिस द्वारा उनके साथ बर्बरता की गई। उस मंजर को खाप चौधरी के साथ-साथ देश का कोई भी आदमी भुलाने को तैयार नहीं है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक गांव शोरूम में खाप पंचायत आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश पंजाब और हरियाणा से भारी संख्या में खाप चौधरियों के साथ-साथ समाज के जिम्मेदार और मौजूद लोग भी शामिल हुए।
शोरूम की खाप पंचायत में देश की राष्ट्रपति और गृहमंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा खाप पंचायत में वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इन विचारों को लेकर चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि इस पंचायत में जिस चौधरी ने जो अपना वक्तव्य रखा है वह उसका निजी विचार है। उन्होंने कहा, पंचायत में जो फैसले लिए गए हैं उन्हें सुरक्षित रखा गया है और कल हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक और पंचायत होने जा रही है। जिसमें भारी संख्या में लोग जुटेंगे और वहां भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। फिर उसी पंचायत में सौरम की पंचायत में लिए गए निर्णय भी सुनाए जाएंगे।
गठवाला खाप के थांबेदार श्याम सिंह मलिक ने कहा कि पिछले 40 दिन से देश का नाम रोशन करने वाली बेटियां जंतर मंतर पर धरने पर बैठी थीं। वहां हम 3 तारीख में गए थे जिसके बाद महम की रैली में फैसला लिया गया था कि संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर महिलाएं दिल्ली पहुंचेगी। मगर वहां पुलिस का रवैया बेहद खराब देखने को मिला। लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा के लोगों ने निर्णय लिया है कि कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में पंचायत आयोजित की जाएगी और वहीं पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। श्याम सिंह मलिक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री में अगर जरा सी भी सोच है तो एक आदमी के ऊपर पूरे देश को कुर्बान ना करें और इस मामले में बड़ा निर्णय लें।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि इस समय देश बारूद के ढेर पर खड़ा है। हम इसे हवा नहीं देना चाहते, हम देश को बचाना चाहते हैं, हम देश में शांति और देश की तरक्की चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां जो फैसले लिया गया है। उसे सुरक्षित रखा गया है जिसे कुरुक्षेत्र में होने वाली पंचायत में सुनाया जाएगा।
रिपोर्ट- परवेश मलिक, मुजफ्फरनगर
Add Comment