अतीक अहमद से जुड़े उसके साथी वकील खान सौलत हनीफ का यूपी बार काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। यूपी बार काउंसिल अब काला कोट पहनकर वकालत से इतर काम करने वालों पर सख्त हो गया है। वकील के रूप में ठेकेदारी, प्लाटिंग करने वाले, अराजकता फैलाने वाले दर्जनभर वकीलों का पंजीकरण अब रद्द किया जाएगा।
माफिया अतीक अहमद को आजीवन कारावास होने के बाद अब एक और झटका लगा है। यूपी बार काउंसिल ने अतीक के वकील खान सौलत हनीफ का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। अतीक को सजा होने के बाद सौलत हनीफ ने कहा था कि वे फैसले के खिलाफ हैं और मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे।
वकालत के इतर गैरकानूनी काम करने वालों को रजिस्ट्रेशन रद्द होगा
यूपी बार काउंसिल ने कहा है, वकील के रूप में ठेकेदारी, प्लाटिंग करने वाले, अराजकता फैलाने वाले दर्जनभर लोगों का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश के हर जिला बार के माध्यम से वकीलों की कार्यप्रणाली पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वकालत के इतर गैरकानूनी काम करने वालों की पहचान करके काउंसिल उनका पंजीकरण व सीओपी (सर्टिफिकेट आफ प्रैक्टिस) नंबर निरस्त करने के बाद कानूनी कार्रवाई करेगी।
वहीं आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में आजीवन सश्रम कारावास की सजा पाने वाला माफिया अतीक अब सलाखों के पीछे कैदी नंबर 17052 बन गया है। अब अतीक दूसरे कैदियों की तरह जेल की वर्दी पहनेगा और काम करेगा।
Add Comment