Breaking News :

Bollywood news: बॉलीवुड के शहंशाह हुए एक हादसे का शिकार

 बॉलीवुड के शहँशाह यानी अमिताब बच्चन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार शिकार हो गए है। हैदराबाद में चल रही  "Project K" की शूटिंग के दौरान वह  गंभीर रूप से घायल हो गए है। अमिताब बच्चन ने कहा की उन्होंने अपने सभी कार्यों को बंद कर दिया है,हादसे से के बाद उन्हें मुबई में स्तिथ उनके घर 'जलसा' ले जाया गया। डॉक्टर ने उन्हें बेडरेस्ट करने को बोला है।

अमिताब बच्चन ने एक ब्लॉग पोस्ट करके बताया की  'रिब केज में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे।

आप को बता दे की दिवाली के समय भी उनको चोट लगी थी, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद एक ब्लॉग के जरिए बताया था कि पैर की नस कटने पर खूब खून बहा। उन्हें अस्पताल का चक्कर भी काटना पड़ा, जहां डॉक्टर्स ने उनके पैर पर टांके लगाए थे।

Add Comment

Most Popular