Breaking News :

अमेठी: महिला पॉलिटेक्निक छात्रा ने बनाया कोल्ड स्टोर ऐप, जाने कैसे करेंगे इसका उपयोग

 

अमेठी में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की एक छात्रा ने एक ऐसा ऐप बनाया है, जिसके माध्यम से घर बैठे किसानों और व्यापारियों को ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से फल-सब्जियां कोल्ड स्टोर में रखने में आसानी होगी। लोग आसानी से अपने खाद्य सामग्री को महीनों तक सुरक्षित रख सकेंगे।

अमेठी महिला पॉलिटेक्निक की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा दीपांशी तिवारी ने बताया, उन्होंने इस उद्देश्य से इस ऐप को बनाया है कि जब किसान कोल्ड स्टोर में अपनी सब्जियों को रखने के लिए जाते हैं तो उन्हें लंबी-लंबी लाइन लगाना पड़ता है और पर्चियां कटवानी पड़ती हैं। इससे किसानों को अपनी सब्जियों को रखने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

पिता की समस्या को दूर करने के लिये बनाया ऐप

छात्रा दीपांशी तिवारी ने बताया कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और मेरे पिता भी एक किसान है। मेरे पिता को कोल्ड स्टोर में सब्जियों को रखने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता था, जिसको देखते हुए मेैंने इस प्रोजेक्ट पर काम किया। अब किसान आसानी से घर बैठे रजिस्ट्रेशन करा कर अपने फल और सब्जियों को कोल्ड स्टोर में रख सकेंगे।

Add Comment

Most Popular