Breaking News :

Aligarh : दबंगों ने मां बेटी संग की अश्लील हरकत, कपड़े फाड़े, बोले- अब हम करेंगे ब्लात्कार

 

अलीगढ़ जिले में एक मामला सामने आया है जहां जमानी विवाद के चलते कुछ दबंगों ने एक युवक की पत्नी और बेटी के साथ अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं। पिता के सामने ही दोनों के कपड़े फाड़ दिए और बलात्कार करने की धमकी दी। पुलिस ने घटना के बार में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।

अलीगढ़ में थाना खैर से मात्र 12 किलोमीटर दूर तकीपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते दबंगों का कहर उस वक्त देखने को मिला। जब एक पिता अपनी पत्नी और बेटी के साथ खेतों पर काम कर रहा था। तभी गांव के ही आधा दर्जन से ज्यादा दबंग लोग अपने हाथों में लाठी-डडे ओर हथियारों से लैस होकर खेतों पर काम कर रहे परिवार के लोगों के पास पहुंच गए। खेतों में काम कर रहे परिवार के लोगों के साथ जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज करने लगे। पत्नी और बेटी के साथ बदसलूकी कर बेटी की छाती पर हाथ मारा और मां बेटी के कपड़े फाड़ दिए और धमकी देते हुए कहा "तेरी बेटी और पत्नी के साथ हम बलात्कार कर देंगे", इसके बाद "तू कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा"। मां बेटी के साथ बलात्कार किए जाने की धमकी का पिता ने जब विरोध किया तो उक्त दबंगों ने उसके सिर में पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया।

हमले के दौरान चीख-पुकार की आवाज सुनकर गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंचते। उससे पहले ही दबंग अंजाम भुगतने की बात कहते हुए मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल उक्त दबंगों के खिलाफ धारा (307,147,148,149,323,504, 506,352 एवं 354ख) से लेकर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और घायल परिवार के लोगों को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी खैर भेजा। घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुटी हुई है।

Add Comment

Most Popular