Breaking News :

हरदोई: अखिलेश यादव के काफिले के साथ हुआ बड़ा हादसा

 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के काफिले के साथ एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यूपी के हरदोई में उनकी कारों के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है।  इसमें कई लोग घायल हो गए। राहत की बात यह है की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव सुरक्षित है उन्हें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

घायलों को तुरंत किया गया अस्‍पताल में भर्ती

6 गाड़‍ियां आपस में टकराने के बाद काफ‍िले में ही शा‍मिल कई लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस की सहायता से अस्‍पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है क‍ि अख‍िलेश यादव हरदोई के हरपालपुर क्षेत्र के बैठापुर गांव के एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थें। फरहत नगर के रेलवे क्रासिंग के पास अचानक कोई सामने आ गया जिसके बाद आगे वाली  गाड़ी ने ब्रेक लगा दिया, जिसके कारण पीछे चल रही गाड़‍ियां आपस में ही टकरा गई और यह हादसा हो गया।

अखिलेश यादव का आज का हरदोई दौरा पहले से ही तय था, जिसके लिए वह आज दिनांक 3/02/2023 शुक्रवार सुबह 11 बजे लखनऊ से हरदोई के लिए निकले थें और उन्हें शाम 4.30 बजे तक वापस भी आना था।

Add Comment

Most Popular