उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है,बजट सत्र के शुरू होने से पहले ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत मे प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला साथ ही योगी आदित्यनाथ पर भी टिप्पणी की। आपको बता दें बजट सत्र शरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है,सपा विधायकों ने हाथों मे तख्तियाँ लेकर विधानसभा मे नारेबाजी और धरना शरू कर दिया।
जाति जनगणना पर सीएम योगी पर किया तंज़-
सपा प्रमुख ने सबसे पहले जातिगत जनगणना को लेकर पत्रकारों से बातचीत मे उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर जम कर हमला बोला उन्होंने कहा “मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेश से आयें हैं , इसलिए इसलिए उनको यहां जातिगत जनगणना से मतलब नहीं है. अखिलेश ने आगे कहा कि आप सबका साथ, सबका विकास की बात करते हो. जब आपको ये पता ही नहीं रहेगा कि कौन कितनी संख्या में है तो उसे उसका हक आप कैसे दोगे.”
इन्वेस्टर समिट को लेकर भी सरकार की घेराबंदी की-
सपा प्रमुख ने कहा जो लोग इन्वेस्टर समिट के दौरान लगाए गए पौधे नहीं बचा पा रहे,वो इनवेस्टमेंट कहाँ से ला पाएंगे। आप सड़कों पर जाकर देखिए सारे पौधे सूख रहे हैं, इस सरकार ने किसानों, नौजवानों और व्यापार सबको बर्बाद कर दिया है।
Add Comment