Breaking News :

रालोद सपा आसपा गठबंधन को लेकर बोले अजीत राठी

 

UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक दल समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के गठबंधन को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं सोशल मीडिया पर चल रही हैं। जिसमें कहीं सीटों के बंटवारे का विवाद बताया जा रहा है तो कहीं कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद की बात सामने आती है।

गठबंधन में मतभेद को लेकर चर्चाएं उस समय तेज हो गई थीं। जब सोशल मीडिया पर जनपद बागपत की नगर पालिका परिषद बड़ौत और नगर पालिका परिषद खेकड़ा में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए एक लिस्ट जारी की गई थी। उसके बाद दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। मगर अब तीनों पार्टियों का गठबंधन बरकरार रहने की पुष्टि हो गई है।

जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश संगठन महासचिव अजीत राठी ने बताया कि इस तरह के मामले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। लेकिन राष्ट्रीय लोक दल, समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। गठबंधन बरकरार है और गठबंधन के आधार पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। सभी प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेंगे।

Add Comment

Most Popular