आगरा में नगर निकाय चुनाव के दौरान पुलिस ने बीजेपी नेताओं की पिटाई कर दी जिसका वीडियो सामने आया है। घटिया चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मारपीट की है। इस मामले में बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने कमिश्नर से शिकायत की है।
वायरल वीडियो बाग मुजफ्फर खां वार्ड 27 का बताया जा रहा है। जिसमें पुलिस बीजेपी नेता को डंडा मारते दिखाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष अनुग्रह अवस्थी ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे मुरारी लाल इंटर कॉलेज बाल मुजफ्फर खां वार्ड 27 में वोटिंग चल रही थी। इसी बीच उनके पिता और लाभार्थी संवाद के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष शशिकांत अवस्थी को शिकायत मिली कि घटिया चौकी इंचार्ज उदय वीर सिंह बीजेपी एजेंट और कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं। जिसकी सूचना पर शशिकांत अवस्थी मौके पर पहुंचे।
अनुग्रह अवस्थी ने बताया कि शशिकांत अवस्थी ने जब मौके पर पहुंचकर चौकी इंचार्ज घटिया उदयवीर सिंह से बात करने की कोशिश की, तो उदयवीर सिंह उनके साथ गाली गलौज करने लगे और उन पर लाठियां चलान लगे। इसी दौरान पुलिसकर्मी उनके पिता के साथ पहुंचे और मंडल महामंत्री गजेंद्र गोला को धक्का मारा। मामला इतना बढ़ गया कि बीजेपी कार्यकर्ता सुभाष को थप्पड़ तक जड़ दिया।
ईवीएम खराब होने का था मामला- एसीपी
अनुग्रह अवस्थी का कहना है कि उन्होंने महानगर अध्यक्ष से कहा है कि आरोपी चौकी इंचार्ज को निष्कासित किया जाए। पुलिस कमिश्नर ने उन्हें आचार संहिता खत्म होने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं एसीपी हरी पर्वत मयंक तिवारी का कहना है कि मतदान स्थल पर ईवीएम खराब होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद प्रत्याशी और कुछ लोग बार-बार मतदान स्थल के अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बात को लेकर पुलिस और उनके बीच विवाद हो गया। उन्हें रोकने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा।
Add Comment