आगरा में एक ऐसा मामला समाने आया है जहां एक दोस्त ने दूसरे की मात्र 10 हजार रूपए के लिए हत्या कर दी। उसके बाद लाश को तिरपाल में लपेट कर आग लगा दी। सिर्फ इतना ही नहीं, दोस्तों ने परिवार को गुमराह करने के लिए अपरहण की साजिश रची। उन्होंने फोन करके उसके पिता से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी लेकिन सर्विलांस की मदद से पुलिस हत्यारोपी दोस्तों तक पहुंच गई। पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट करके सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म कबूल लिया।
SP (पश्चिम) सोनम कुमार ने बताया, "छात्र लव की हत्या के मामले में राजेश और मोंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों छात्र लव के दोस्त हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया, " लव (20) ने उनसे 10 हजार रुपए उधार लिए थे। कई बार मांगने के बावजूद उसने रुपए वापस नहीं किए। गुरुवार सुबह वह रघुनाथ कॉलेज जा रहा था। हमने उसको रोक लिया और रुपए वापस मांगे लेकिन वो टाल मटोल करने लगा। इस पर झगड़ा होने लगा। हमारे पास चाकू था, उसी से गला रेत दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद हम लोग घबरा गए। फिर लाश को छिपाने के लिए एक पीले रंग का तिरपाल लेकर आए। मगर, जल्दबाजी में हमने लाश को उसी तिरपाल से लपेट कर आग लगा दी। ताकि उसकी पहचान न हो सके।''
आरोपियों ने बताया कि हम जानते थे कि लव के घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग पुलिस के पास जाएंगे। कहीं हमारा भेद न खुल जाए, इसलिए घर पर अपहरणकर्ता बनकर करीब 12 बजे फोन किया। फोन लव के पिता राम प्रसाद ने उठाया। कहा कि तुम्हारा बेटा अगवा हुआ है। 10 लाख रुपए फिरौती दो। नहीं देने पर उनके बेटे को मार देने की धमकी दी। इसके बाद घबराए परिजनों ने पुलिस को बेटे के किडनैप होने की सूचना दी।
चाकू मारकर की हत्या
SP ने बताया कि छात्र के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि छात्र की चाकू मारकर हत्या की गई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र था लव
लव नगर सीकरी हिस्सा चार गांव का रहने वाला था। वह तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। वह बीएससी फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। उसके पिता राम प्रसाद ऑटो चालक हैं।
Add Comment