चंडीगढ़। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों में घिरे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अयोध्या में 5 जून को होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है। इस रैली को रद्द करने को लेकर बृजभूषण ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिये जानकारी दी। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने बृजभूषण की रैली रद्द होने पर बड़ा बयान दिया है।
बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के मामले में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित खाप महापंचायत के दूसरे दिन राकेश टिकैत ने एक बड़ा दावा किया। किसान नेता टिकैत ने केंद्र सरकार और बृजभूषण पर निशाना साधते हुए कहा कि महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में हरियाणा से बड़ा मैसेज जाना चाहिए। जिससे उन्हें सात से दस दिन का समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण को अपनी अयोध्या की 5 जून वाली रैली रद्द करनी पड़ी क्योंकि खाप महापंचायत का दवाब था।
टिकैत ने यह भी दावा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले पर शायद बयान है कि उन्हें न्याय मिलाना चाहिए। उनका यह बयान भी खाप के दवाब के बाद आया है।
Add Comment