अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडेनबर्ग का अडानी पर असर कम होता नज़र नही आ रहा है , आज 2 फरवरी को अडानी प्राइवेट लिमिटेड के सारे शेयर ओंधे मुंह गिर गए, आज संसद में इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ , पूरे विपक्ष ने अडानी ग्रुप के लेनदेन पर एक जाँच कमेटी गठित करने कि मांग की, हंगामे के कारण सत्र को स्थगित करना पड़ा
आज गुरूवार को इसके सभी कंपनियों में लोअर सर्किट लगा. इनमें Adani Power में 4.98%, Adani Wilmar Ltd 5%, Adani Green Energy Ltd में 10%, Adani Total Gas Ltd में 10% और Adani Transmission Ltd के शेयर 10% में गिरावट दर्ज की गई.
कल बुधवार को अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 26.70% गिरकर 2179.75 पर बंद हुआ था। इस गिरावट को ही FPO वापस लेने की वजह माना जा रहा है। कल देर रात अडाणी ग्रुप ने 20 हजार करोड़ रुपए के फुली सबस्क्राइब्ड FPO को रद्द कर इन्वेस्टर्स का पैसा लौटाने की बात कही थी। FPO रद्द करने के बाद गौतम अडाणी गुरुवार को सामने आए और वीडियो जारी कर निवेशकों को मैसेज दिया।
अमेरिकी कंपनी कि रिपोर्ट पर लगभग पिछले एक हफ्ते में गौतम अडानी की कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है. स्टॉक मार्किट में अडानी ग्रुप के शेयर लगातार बेचे जा रहे हैं अब तक 1 लाख करोड़ से अधिक संपत्ति निवेशकों कि डूब चुकी है , इसमें Adani Wilmar, Adani Green Energy, Adani Ports और Adani Total Gas जैसे कंपनियों के नाम शामिल है. शेयरों कि गिरावट के कारण इससे गौतम अडानी की संपत्ति में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है.
मुकेश अंबानी से पीछे हुए अडानी-
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलिनियर्स की लिस्ट में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे धनी शख्स बन गए हैं. लिस्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ के बीच बहुत ज्यादा का अंतर नहीं है जो कि आज गुरूवार कि गिरावट के बाद अडानी काफी पीछे जाते दिख रहे हैं , मुकेश अंबानी 84.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ नौवें नंबर पर हैं जबकि 83.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी दसवें नंबर पर हैं.
Mukesh Ambani overtakes Gautam Adani as the richest Indian in the world according to the Forbes Real-time Billionaires list. pic.twitter.com/fczk8MXtSq
— ANI (@ANI) February 1, 2023
Add Comment