मिर्जापुर वेब सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया था, उनमें किरदार निभाने वाले लोगों को भी खूब सराहा गया था। वेब सीराज जगत से एक दुख भरी खबर सामने आई है। मशहूर फिल्म अभिनेता शाहनवाज प्रधान का शुक्रवार रात को निधन हो गया।
एक्टर शाहनवाज ने मिर्जापुर वेब सीरीज में गुड्डू भैया यानी की (अली फजल) के ससुर का किरदार निभाया था। इस वेब सीरीज में उन्होंने श्वेता (गोलू) और श्रिया पिलगांवकर (स्वीटी) के पिता परशुराम गुप्ता का रोल किया था। वे एक समारोह में भाग लेने गये थे, अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। फौरन उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, एक्टर शाहनवाज की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।
आपको बता दें कि शाहनवाज ने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन के शो श्री कृष्णा में नंद की भूमिका से की थी। उन्होंने अलिफ लैला में भी रोल किया था। इस सीरियल में उन्होंने सिंदबाद का रोल किया था।
Add Comment