Breaking News :

बगैर सूचना अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, इतने हजार शिक्षकों का कटेगा वेतन

 

उत्‍तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अब बिना सूचना दिये गायब होने वाले 16706 शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। इन शिक्षकों के वेतन में भी कटौती होगी। सभी बीएसए को कार्रवाई कर इसकी सूचना प्रेरणा पोर्टल पर भी अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

दिसंबर से फरवरी के बीच स्कूल में अनुपस्थित रहे शिक्षकों का वेतन रोकने, वेतन काटने और उनको नोटिस जारी करने की कार्रवाई बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है।

16708 शिक्षकों पर की जायेगी कार्रवाई

जानकारी है क‍ि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर बीएसए की ओर से जिला स्तरीय टास्क फोर्स व विकास खंड स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों ने 5-5 विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इसमें दिसंबर 2022 में 5988, जनवरी 2023 में 4251, फरवरी 2023 में 6467, मतलब कुल मिलाकर 16706 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। इसमें 3 महीनों में सबसे अधिक हरदोई में 482, सीतापुर में 461, बहराइच में 459, बरेली में 432, देवरिया में 431, सिद्धार्थनगर में 420 शिक्षक अनुपस्थित मिले थे, जिन पर अब करवाई होगी।

यहां सूचना अपलोड करनी होगी

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को अनुपस्थित रहे शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे और कार्रवाई संबंधित सूचना प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने को भी कहा था। वैसे अब तक 16706 में से 551 शिक्षकों पर कार्रवाई की सूचना पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है। इसमें लापरवाही करने वाले बीएसए पर भी

Add Comment

Most Popular