नई दिल्ली। रूस ने यूक्रेन पर अपने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। इस मामले में रूस की ओर से दावा किया गया कि यूक्रेन ने पुतिन के आवास पर ड्रोन से हमला किया। लेकिन रूसी सुरक्षा तंत्र ने ड्रोन को मार गिराया और उनके राष्ट्रपति पूरी तरह सुरक्षित हैं। साथ ही रूस ने यूक्रेन को इस हमले के जवाब देने की धमकी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने दावा किया है कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को पुतिन के आवास क्रेमलिन पर 2 ड्रोन से हमले किए गए। ड्रोन को रूसी सैन्य-रडार सिस्टम ने डिटेक्ट कर मार गिराया है। जिस वक्त यह हमला किया गया राष्ट्रपति क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे। फिलहाल, राष्ट्रपति मॉस्को में अपने आधिकारिक आवास में मौजूद हैं और वहीं से काम कर रहे हैं।
रूस की ओर से यह दावा ऐसे वक्त पर किया गया है जब वह कुछ दिनों बाद 9 मई को अपना विक्ट्री डे मनाने वाला है। उसने इस हमले को एक सुनियोजित आतंकवादी हमला करार दिया है। साथ ही रूस की ओर से कहा गया कि इस तरह की हरकतों से वे डरने वाले नहीं हैं। विक्ट्री डे परेड भी शेड्यूल के मुताबिक ही होगी। यूक्रेन को चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि उनके पास ये अधिकार है कि अब इसका जवाब किस तरह दिया जाए। वक्त आने पर जवाबी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के प्रवक्ता सर्गेई निकिफोरोव ने पुतिन पर हमले की जानकारी न होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि क्रेमलिन पर कोई कथित हमले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वह सिर्फ अपने देश की सुरक्षा कर रहे हैं, दूसरों पर हमले का कोई इरादा नहीं है। उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। रूस सिर्फ यूक्रेन को तबाह करने के बहाने तलाश रहा है।
Add Comment