Accident: सुकृत चौकी अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर बट तिराहे के पास मंगलवार दोपहर रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल वही एक महिला की हुई मौके पर ही मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो सवार मधुपुर से सुकृत की तरफ जा रहा था कि, जैसे ही बट तिराहे के पास पहुंचा, और वहां रुक कर सवारियों को उतारने लगा तभी शक्तिनगर से वाराणसी की तरफ जा रही रोडवेज बस ने ओवरटेक के दौरान पीछे से आकर ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक महिला बेबी उम्र 30 वर्ष, पति धर्मेंद्र निवासी बंतरा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को मधुपुर सीएससी में भर्ती कराया। जहां चार लोग समेत दो बच्चों को गंभीर देखते हुए, जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद 4 लोगों को गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बाकी दो बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
रिपोर्ट: अरविन्द दुबे,सोनभद्र
Add Comment