Breaking News :

Accident: मालगाड़ी से कटकर दो सगी बहनों की मौत

 

Accident: रेलवे स्टेशन अमेठी के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास मालगाड़ी से कट कर दो सगी बहनों की मंगलवार को मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए प्रतापगढ़ भेजा है। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ गांव निवासी राजाराम कोरी की 17 वर्षीय पुत्री प्रिया तथा 14 वर्षीय पुत्री जया अमेठी किसी काम से गई थी।

 

10:45 पर प्रतापगढ़ की तरफ जा रही मालगाड़ी जब अमेठी रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर पर पहुंची उसी समय अज्ञात कारणों से दोनों बहनों की कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस तथा जीआरपी पुलिस के साथ ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच करने मौके पर पहुंची। काफी देर प्रयास के बाद दोनों युवतियों की पहचान हो पाई।

 

घटना आऊटर सिग्नल के बीच में होने के चलते रेलवे पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रतापगढ़ भेज दिया। वही दो दलित बहनों के एक साथ मालगाड़ी से कटकर मरने की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

किसी बात को लेकर माता पिता से नाराज़ थी दोनों बहनें बताया जा रहा है कि मंगलवार को किसी बात को लेकर डाँटने से दोनों बहनें अपने माता-पिता से कहा सुनी करके कॉलेज जाने को कहकर अमेठी पहुंची थी और नाराजगी के चलते अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली।

आरपीएफ चौकी प्रभारी चन्द्र शेखर मिश्र ने बताया दोनों किशोरियां डाउन मालगाड़ी से कटकर जान दिया है कोई पास में होता तो उनकी जान बच सकती थी। दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है। दोनों मृतका संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ की रहने वाली सगी बहने है ।

 

Add Comment

Most Popular