Breaking News :

अक्षय कुमार का दिल जीत लेने वाला एक वीडियो हुआ वायरल

 

 

इस समय अक्षय कुमार का एक वीडियो काफी जादा चर्चा का विषय बना हुआ है जहा वो फैन को गले लगा रहे हैं। आपको बता दें, इस समय अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आने वाली फिल्म सेल्फी (Selfie) के प्रमोशन में लगे हुए हैं। हाल ही में सेल्फी के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार पुणे (Pune) पहुंचे थे। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस का तांता लगा रहा। इसी बीच एक फैन ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई हैरान रह गया।

बता दें कि अचानक एक फैन बैरिकेड से कूदकर अक्षय की ओर दौड़ा जा रहा था। तभी वहां मौजूद बॉडीगार्ड्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिसमें अक्की का फैन जमीन पर जा गिरा। ये सब देख खिलाड़ी कुमार से रहा नहीं गया और उन्होंने आगे जाकर अपने फैन को गले से लगा लिया।

आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता (Raj Mehta) ने किया है। इससे पहले उन्होंने अक्षय के साथ फिल्म गुड न्यूज (Good Newwz) की थी। सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) की रीमेक है। फिल्म में इमरान और अक्षय के साथ नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) और डायना पेंटी (Diana Penty) भी नज़र आएंगी। फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Add Comment

Most Popular

Sign up for the Newsletter

Join our newsletter and get updates in your inbox. We won’t spam you and we respect your privacy.