Breaking News :

मनीष कश्यप के 4 बैंक खाते हुए फ्रीज, क्या पुलिस करेगी गिरफ्तार ?

 

मनीष कश्यप पर बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले और पिटाई के फेक वीडियो वायरल करने के आरोपी में की गई है। पुलिस ने मनीष कश्यप के बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं और आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने इन खातों से भारी रकम बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के लिये वारंट भी जारी किया है। 

इस मामले में बिहार पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मनीष कश्यप के बैंक खातों में जमा राशि को फ्रीज कर दिया गया है। इनके 4 खातों को फ्रीज किया गया है और जितने खाते फ्रीज किए गए हैं, उनमें कुल 42 लाख 11 हजार 937 रुपये जमा थे। पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि मनीष के SBI खाते में 3 लाख 37 हजार 496 रुपये थे। IDFC बैंक के खाते में 51 हजार 69 रुपये और HDFC बैंक खाते में 3 लाख 37 हजार 463 रुपये मिले हैं।

तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिये भ्रामक वीडियो को प्रसारित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई की अद्यतन कार्रवाई
1.आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-03/23 के प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कश्यप एवं युवराज सिंह राजपूत के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु वारण्ट प्राप्त किया गया।(1/7)

— Bihar Police (@bihar_police) March 15, 2023

 

आगे पुलिस ने आगे बताया कि SACHTAK फाउंडेशन के HDFC अकाउंट में 34 लाख 85 हजार 909 रुपये थे और इस खाते को भी फ्रीज कर दिया गया है। मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

इस वजह से हुई कार्रवाई

बताया जा रहा है कि बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले के कुल 30 वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट मिले थे। इसके बाद EOU ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए EOU ने बिहार के जमुई जिला स्थित लक्ष्मीपुर थाने के निवासी अमन कुमार को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा राकेश तिवारी, युवराज सिंह राजपूत और मनीष कश्यप के खिलाफ केस दर्ज किया था।

 

Add Comment

Most Popular